PM Modi Ayodhya Visit News : PM Narendra Modi बनने के बाद चौथी बार Ayodhya Ram Mandir पहुंचे, जानिए संबोधन की बड़ी बातें | PM Narendra Modi ने 22 जनवरी के राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह से पहले शनिवार को अयोध्या का दौरा किया और एक रैली को संबोधित किया. अयोध्या में राम मंदिर निर्माणाधीन है, जिसका प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को होगा जिसमें मोदी शामिल होंगे.
Ayodhya Ram Mandir Live Update :
PM Modi Appeals To People Not To Come To Ayodhya On Jan 22
मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”मेरी सभी देश वासियों से एक करबद्ध प्रार्थना है कि 22 जनवरी को अयोध्या आने का मन न बनाएं. हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी का साक्षी बनने के लिए वे (लोग) स्वयं अयोध्या आएं लेकिन आप भी जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है.”
उन्होंने कहा, ”अयोध्या में सबका पहुंचना बहुत मुश्किल है, इसलिए देश भर के राम भक्तों को, विशेषकर उत्तर प्रदेश के राम भक्तों से हाथ जोड़कर प्रणाम के साथ प्रार्थना है, आग्रह है कि 22 जनवरी को विधि पूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद 23 जनवरी के बाद अपनी सुविधा के अनुसार अयोध्या आएं. अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं.”
PM Modi Ayodhya Visit News : 30 दिसंबर को बताया ऐतिहासिक
अयोध्या में एक सार्वजनिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”30 दिसंबर देश के इतिहास में बहुत ऐतिहासिक तारीख रही है। 1943 में इसी दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराया था और भारत की आजादी की घोषणा की थी।
विकास को विरासत के संरक्षण के साथ आना चाहिए और विकसित भारत को आगे बढ़ाना चाहिए।” प्रधानमंत्री ने कहा कि Ayodhya Ram Mandir का पूरा होना एक ऐसा क्षण है जिसका दुनिया इंतजार कर रही थी और अयोध्या की सड़कों पर उत्साह साफ दिख रहा है।
PM Modi Ayodhya Visit News : Ayodhya Ram Mandir: वर्षों बाद मिला राम को घर
PM Narendra Modi ने कहा कि रामलला को “तंबू में वर्षों बिताने” के बाद Ayodhya Ram Mandir के रूप में एक नया स्थायी घर मिला है। उन्होंने कहा कि रामलला और देश के चार करोड़ गरीबों के लिए घर बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि सरकार देश के कई स्थानों से Ayodhya की कनेक्टिविटी बेहतर करने के लिए कदम उठा रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने इस दिन आठ नए रेल मार्गों को भी हरी झंडी दिखाई।
PM Modi Ayodhya Visit News : परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
पीएम नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश में 15,700 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्र व राज्य सरकार की 46 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान शंखनाद की ध्वनि और ‘राम राम-जय जय राजा राम’ भजन से वातावरण गूंज उठा. इनमें अयोध्या और उसके आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए लगभग 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाएं और पूरे उत्तर प्रदेश में अन्य परियोजनाओं से संबंधित लगभग 4,600 करोड़ रुपये की परियोजनाएं शामिल हैं.
PM Modi Ayodhya Visit News : अयोध्या को स्वच्छ बनाने का पीएम मोदी ने किया अनुरोध
उन्होंने खासतौर से अयोध्या वासियों से देश दुनिया के अतिथियों के स्वागत के लिए तैयार होने की अपील की. मोदी ने अयोध्या को स्वच्छ बनाने का अनुरोध किया और देश भर के लोगों से प्रार्थना की कि भव्य Ayodhya Ram Mandir निर्माण से पहले देश के सभी तीर्थ स्थलों पर 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाए. उन्होंने लोगों से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की अपील करते हुए कहा कि मकर संक्रांति के दिन से स्वच्छता का एक बड़ा अभियान चलाया जाना चाहिए.