Kya hai Sukanya Samriddhi Yojana: क्या है सुकन्या समृद्धि योजना ?
Sukanya Samriddhi Yojna सरकार समर्थित योजना होने के कारण 100% सुरक्षित है. इसके तहत आप सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक Invest कर सकते हैं. इस योजना को केवल बेटियों के लिए बनाया गया है. इसमें निवेश करके आप बेटी के Future के लिए होने वाले खर्च को प्लान कर सकते हैं. योजना के तहत 15 साल तक निवेश कर बेटी की शिक्षा एवं शादी आदि के खर्चो के लिए पैसा इकट्ठा किया जा सकता है. लंबी अवधि में नियमित रूप से निवेश करके मैच्योरिटी पर बड़ा पैसा जुटाया जा सकता है. Sukanya Samriddhi Account आप किसी भी Post Office या Bank में जाकर खुलवा सकते हैं |
Sukanya Samriddhi Yojana News: Sukanya Samriddhi Yojana के निवेशकों को सरकार ने दिया New Year Gift, ब्याज दरों में किया बढ़ोतरी का एलान
सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में Invest करने वाले निवेशकों को सरकार ने नए साल पर बड़ी सौगात दी है. वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए योजना के Interst Rate को 8 फीसदी से बढ़ाकर 8.2 फीसदी कर दिया गया है. इसके अलावा 3 साल की अवधि वाले Deposit पर ब्याज को 7 फीसदी से बढ़ाकर 7.1 फीसदी किया गया है. लेकिन दूसरी छोटी बचत योजनाओं के ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. खासतौर से पब्लिक प्रॉविडेंट फंड यानि PPF के निवेशकों को फिर से मायूसी हाथ लगी है |
Sukanya Samriddhi Yojana में कौन कर सकता है Apply
Sukanya Samriddhi Yojana के तहत 0 से 10 साल तक की उम्र वाली बालिकाओं का खाता उसके माता-पिता खोल सकते हैं. इसमें आप 250 रुपये के निवेश से अकांउट खोल सकते हैं. पहले इस पर 8 प्रतिशत सालाना का ब्याज मिल रहा था. लेकिन अब जनवरी से मार्च तिमाही के लिए इसे बढ़कर 8.2 प्रतिशत कर दिया गया है. इसमें आपको कम्पाउंडिंग का भी फायदा मिलता है. एक बच्ची के नाम पर केवल एक ही खाता खोला जा सकता है. आप इसके तहत दो ही बच्चियों का खाता खोल सकते हैं. लेकिन यदि आपके एक साथ दो बच्ची (जुड़वां) हुई हैं तो आप तीन बच्चियों का Sukanya Samriddhi Account खोल सकते हैं |
Sukanya Samriddhi Yojana Interst rate or Maturity Period: ब्याज और मैच्योरिटी पीरियड
सुकन्या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojna) में निवेश पर 80C के तहत Income tax से छूट मिलती है. इसकी Maturity पर मिलने वाला रिटर्न पूरी तरह tax free होता है. यदि आप सालाना डेढ़ लाख रुपये जमा करते हैं तो मैच्योरिटी पर करीब 67 लाख रुपये हो जाते हैं. इसमें कम्पाउडिंग का जबरदस्त फायदा मिलता है. योजना का मैच्योरिटी पीरियड 21 साल है. लेकिन 15 साल तक इसमें निवेश करना होता है. यानी निवेश बंद होने के 6 साल बाद आपका Sukanya Samriddhi Account मैच्योर होता है. यदि आप नवजात बच्ची का अकाउंट खुलवाते हैं तो यह 21 साल की उम्र में मैच्योर हो जाएगा|
इसी तरह यदि आपने 4 साल की उम्र में बच्ची का Sukanya Samriddhi Account खुलवाया तो 25 साल की उम्र में Sukanya Samriddhi Account की मैच्योरिटी होगी. बेटी 18 साल होने के बाद Account को खुद manage कर सकती है |
Sukanya Samriddhi Yojna Documents: सुकन्या समृद्धि योजना के लिए जरूरी दस्तावेज
1. माता-पिता का पहचान पत्र
2. बेटी का आधार कार्ड
3. बेटी के नाम से खुला बैंक अकाउंट पासबुक
4. बेटी की पासपोर्ट साइज फोटो
5. मोबाइल नंबर
Sukanya Samriddhi Yojana की अधिक जानकारी के लिए आप ये वीडियो देख सकते है –
Example : रोजाना 417 रुपये का निवेश
Sukanya Samriddhi Yojana ( सुकन्या समृद्धि योजना ) के तहत आप हर साल 1.5 लाख रुपये तक जमा कर सकते हैं. यदि आप हर साल डेढ़ लाख रुपये जमा करना चाहते हैं तो हर महीने आपको 12500 रुपये जमा करने होंगे, जो कि रोजाना के हिसाब से करीब 417 रुपये होते हैं. यदि आप नवजात बच्ची का Sukanya Samriddhi Account खुलवाते हैं तो हर महीने 12500 रुपये के निवेश पर आप 15 साल में 22.50 लाख का इनवेस्ट करते हैं. 21 साल पूरे होने पर बेटी को मैच्योरिटी के समय कुल 67,34,534 रुपये मिलेंगे. इस दौरान आपको करीब 44.85 लाख रुपये का Interst मिलेगा.
Sukanya Samriddhi Yojana की अधिक जानकारी के लिए आप इस गवर्नमेंट वेबसाइट पे जा सकते है – यहाँ क्लिक करे
You may also like-
PM Modi Ayodhya Visit News : अयोध्या जाने का है प्लान तो ” रुको !