LPG gas cylinder price
LPG Gas Cylinder: क्या है 450 रुपए में सिलेंडर देने की यह योजना ?
दरअसल भाजपा सरकार ने राज्य में चुनाव से पहले उज्जवला योजना के लाभार्थी और BPL परिवारों को 450 रुपए में LPG Gas Cylinder देने की घोषणा की थी। ऐसा इसलिए कि इधर पहले से ही राज्य की पूर्व सरकार ने महिलाओं को 500 रुपए में LPG Gas Cylinder देने की घोषणा की हुई थी और इसके लिए बकायदा शिविर लगाकर आवेदन भी भरवाए गए थे, लेकिन राज्य में भाजपा भारी बहुमत से विजयी हुई है। ऐसे में अब भाजपा सरकार अपने द्वारा चुनाव के दौरान की गई घोषणापत्र में की गई घोषणा जिसे मोदी की गारंटी का नाम दिया गया उसे पूरा करने में जुट गई है। इस योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को 450 रुपए में LPG Gas Cylinder दिया जाना है।
LPG Gas Cylinder Price: 450 रुपए में सिलेंडर मिलने से कितनी होगी बचत ?
वर्तमान में LPG Gas Cylinder की कीमत 906 रुपए है। इसमें से उज्जवला योजना (PM Ujjwala Yojana) से जुड़े लाभार्थियों को केंद्र सरकार की ओर से 300 रुपए की सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में उन्हें यह सिलेंडर इस समय 603 रुपए का मिलता है। यदि राज्य सरकार योजना के तहत 450 रुपए में LPG Gas Cylinder उपलब्ध कराती है तो राज्य सरकार को 153 रुपए प्रति गैस सिलेंडर के हिसाब से सब्सिडी योजना की लाभार्थी को देनी होगी। इस तरह केंद्र और राज्य सरकार द्वारा कुल मिलाकर योजना के लाभार्थी को 455 रुपए की सब्सिडी मिल सकेगी। इससे लाभार्थी प्रति सिलेंडर पर 455 रुपए की बचत होगी।
LPG Gas Subsidy: कैसे मिलेगा गैस सिलेंडर पर सब्सिडी (Subsidy) का पैसा ?
उज्जवला योजना के लाभार्थियों को LPG Gas Cylinderअपनी गैस एजेंसी से पूरी कीमत 903 रुपए का ही खरीदना होगा यानी योजना से जुड़ी महिलाओं को सिलेंडर की पूरी कीमत कंपनी को चुकानी होगी। इसके बाद सरकार की ओर से सब्सिडी का पैसा ट्रांसफर किया जाएगा। यह सब्सिडी (subsidy) पूरे 12 सिलेंडरों पर दी जाएगी। सब्सिडी पैसा केंद्र और राज्य सरकार मिलकर लाभार्थी के खाते में ट्रांसफर करेगी। इसमें केंद्र की ओर से पहले की तरह ही लाभार्थी के खाते में 300 रुपए की सब्सिडी (subsidy) मिलती रहेगी। वहीं शेष सब्सिडी 153 रुपए राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के खाते में दी जाएगी। इसके लिए राज्य सरकार अपने बजट में इसकी व्यवस्था करेगी।
वादा पूरा करने के लिए भजनलाल सरकार की ओर से लाभार्थियों को सब्सिडी की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) की जाएगी। यानी LPG Gas Cylinder लेते वक्त लाभार्थियों को पूरी राशि का भुगतान करना होगा। सब्सिडी की राशि बाद में लाभार्थियों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर कर दी जाएगी।
LPG EKYC: 450 रुपए में गैस सिलेंडर के लिए कैसे कराएं केवाईसी (KYC) ?
450 रुपए में LPG Gas Cylinderकी घोषणा के साथ ही गैस कंपनियों की ओर से उपभोक्ताओं की KYC की जा रही है। ऐसे में गैस ऐजेंसियों के बाहर LPG KYC कराने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ देखी जा रही है। यदि आप भी सस्ते LPG Gas Cylinder के लिए LPG KYC करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने साथ आधार कार्ड लेकर संबंधित गैस एजेंसी के दफ्तर पर जाना होगा। वहां से KYC का फॉर्म लेना होगा। उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से भरें, अब इसके साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच कर गैस एजेंसी के यहां जमा कराएं। कंपनी की ओर से जांच के बाद आपकी KYC की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हालांकि BPCL की ओर से अपने उपभोक्ताओं को Online LPG EKYC की सुविधा भी उपलब्ध करा रखी है, ऐसे में आप मोबाइल या लैपटॉप के जरिये भी इस प्रक्रिया को घर बैठे आसानी से पूरा कर सकते हैं।
LPG Gas Price: कब से शुरू होगा 450 रुपए में गैस सिलेंडर का वितरण ?
उम्मीद है कि राज्य सरकार नये साल में इस योजना के तहत लाभार्थियों को 450 रुपए में LPG Cylinder उपलब्ध कराएगी। इसे लेकर राज्य की भजनलाल सरकार ने घोषणा की है कि गरीब परिवारों को 450 रुपए में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग जिलों में जांच कमेटियां बनाई जाएंगी। इन कमेटियों के अध्यक्ष जिला कलेक्टर होंगे। कमेटी में Petroleum Company के तीन सदस्य, जिला रसद अधिकारी और तीन अन्य गैर सरकारी सदस्य शामिल किए जाएंगे।