Ira khan wedding
Ira khan wedding:
आमिर खान की बेटी आयरा खान की शादी की तैयारियां जोरों पर हो रही हैं. आयरा बॉयफ्रेंड नुपुर संग शादी कर रही हैं. चलिए जानते हैं इनकी वेडिंग से जुड़ी हर डिटेल।
आमिर खान की बेटी आयरा खान आज-कल अपने शादी को लेकर काफी चर्चा में है। आयरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे से शादी करने जा रही है। आयरा खान ने पिछले साल इटली में नूपुर शिखरे से सगाई की थी और उसके बाद इन्होने मुंबई में अपनी इंगेजमेंट पार्टी भी रखी थी जिसमे बॉलीवुड के कहीं सुपरस्टार शामिल हुए थे। सूत्रों की माने तो आयरा खान अपनी ट्रेडिशनल वेडिंग से पहले कोर्ट मैरिज करने वाली है।
Ira Khan Wedding Date: कब कर है आयरा खान और नूपुर शिखरे शादी ?
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो Ira Khan और Nupur Shikhare जनवरी के पहले हफ्ते में शादी करेने वाले है और इन्होने शादी के लिए उदयपुर में एक होटल बुक करवाया है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान फ़िलहाल के कुछ दिनों में अपनी बेटी आयर खान की शादी के लिए मुंबई के ज्वेलरी खरीदते हुए नजर आये है। सूत्रों की माने तो 13 जनवरी को मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन भी होने वाला है। बाकि शादी की सभी रस्मे उदयपुर के होटल में बहुत ही ट्रेडिशनल तरीके से होने वाली है।
Ira khan Wedding photos:
Ira Khan and Nupur Shikhare Wedding: आयरा और नूपुर 2020 के LockDown के दौरान मिले थे
ये बताया जा रहा है की आयरा और नूपुर दोनों 2020 के Lockdown के दौररन मिले थे। नूपुर और आयरा एक म्यूच्यूअल फिटनेस ट्रेनर के जरिये मिले थे फिर धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ती गयी और दोनों डीप रेलशनशिप में चले गए और एक दूसरे को दिल दे बैठे। इन दोनों के बिच नजदीकियां इस हद तक बढ़ी की अब ये कपल जल्द ही सात फेरे लेने वाला है।
Amir Khan Daughter Ira Khan Wedding: क्यों की आमिर खान ने अपने होने वाले दामाद की तारीफ ?
आमिर खान ने पिछले दिनों दिए एक इंटरव्यू में अपने होने वाले दामाद नूपुर की जमकर तारीफ़ की और इस तारीफ़ के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा के नूपुर ने उनकी बेटी के चल्लेंजिंग टाइम में उसका बहुत साथ दिया और साथ ही उन्होंने बताया की नूपुर एक बहुत ही नेक दिल के इंसान है।
Ira Khan Wedding :इन बड़े स्टार्स का नाम है शादी की गेस्ट लिस्ट में
दोस्तों आपको जान जानकर हैरानी होगी कि इस शादी के गेस्ट लिस्ट भी सामने आ गई है, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आमिर खान की बेटी की शादी में सलमान खान, जूही चावला, फातिमा सना शेख, सानिया मल्होत्रा, रितिक रोशन, शाहरुख खान और करीना कपूर खान समेत कई सारे दिक्कत बॉलीवुड स्टार शामिल होंगे। हालांकि इन नाम पर अभी तक कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं आया है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मिस्टर परफेक्शनिस्ट के बेटी के शादी में कौन से बॉलीवुड स्टार शिरकत करेंगे।