UP पुलिस के हाथ बड़ी सफलता हाथ लगी है | पुलिस ने IIT BHU में छात्रा से रेप करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
IIT BHU: क्या है पूरा मामला ?
नवंबर महीने की शुरूआत में IIT BHU में एक छात्रा से छेड़छाड़ हुई | तीन युवकों ने दोस्त के साथ जा रही लड़की को रोका और उसके साथ छेड़छाड़ की और वीडियो भी बनाया है | इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था| लेकिन बीते करीब दो महीने से पुलिस उन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई थी | घटना के विरोध में काफी छात्र सड़क पर उतर आए| छात्र कैंपस में छात्राओं की सुरक्षा को लेकर बैनर और पोस्टर के साथ धरना-प्रदर्शन कर रहे थे | आरोपियों की Profile मजबूत होने से इन पर हाथ डालने से बचा जाता रहा|
IIT BHU: गन प्वॉइंट पर छात्रा के कपड़े उतरवाए !
बताया जा रहा है कि पहले IIT BHU कि छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। छात्रा से छेड़छाड़ के बाद माहौल गरमा गया था। छेड़छाड़ के विरोध में हजारों छात्र विरोध में आ गए थे। मामले में पीड़ित छात्रा ने मजिस्ट्रेट के सामने 161 के तहत बयान दर्ज कराया। बयान में पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने न सिर्फ उसके साथ छेड़खानी की, बल्कि गन प्वॉइंट (Gun Point) पर उसके कपड़े उतारने के साथ ही गैंगरेप भी करने की कोशिश की।
IIT BHU News: आरोपियों का संबंध राजनैतिक दल से ,जांच जारी !
इस मामले में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्होंने इस घटना के समय ही यह कहा था कि इस पूरे घटना के तार एक राष्ट्रीय पार्टी से जुड़े है| लेकिन उस वक्त जब मैंने इस बात को कहा तो उस पार्टी के इशारे पर कार्यकर्ताओं ने मेरे ऊपर मुकदमा दर्ज करा दिया | लेकिन अब पूरा सच सामने आ गया है| IIT-BHU की छात्रा गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों का संबंध देश की किसी National Party ( राष्ट्रीय पार्टी ) से होने और विपक्षियों के हमले के बाद पार्टी एक्शन मोड पर आ गयी है |
यह तीनों आरोपी कथित तौर पर एक National Party ( राष्ट्रीय पार्टी ) के आईटी सेल से जुड़े हुए है | एसीपी अतुल रंजन त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है कि इन तीनो के संबंध किसी राजनैतिक दल से जुड़े है या नहीं. यह कुछ देर में यह साफ हो जाएगा |
पहले ही हो गई थी आरोपी की पहचान !
सूत्रों के मुताबिक, IIT-BHU (आईआईटी बीएचयू ) की छात्रा से गैंगरेप के तीनों आरोपी कौन हैं? इसके बारे में पुलिस और शिक्षण संस्थान को सात दिन में ही पता चल गया था। आरोपियों की Profile मजबूत होने से इन पर हाथ डालने से बचा जाता रहा| संभवत: पुलिस को ऊपर से क्लियरेंस मिलने के बाद आज तीनों आरोपी अरेस्ट दिखाए गए। आरोपी कुणाल पांडेय देश की किसी National Party ( राष्ट्रीय पार्टी ) से जुड़ा है और आईटी विभाग का महानगर संयोजक है और सक्षम पटेल भी महानगर आईटी संयोजक है|
IIT BHU News : लंका थाने में दर्ज हुई FIR
हालांकि घटना के बाद IIT BHU में जमकर बवाल हुआ था |छात्रों के धरना-प्रदर्शन से पुलिस भी हरकत में आ गई थी | छात्रों ने विरोध करते हुए पूरा कैंपस बंद करा दिया था | कक्षा और लैब में रिसर्च का काम भी बंद कर दिया गया था | पूरे कैंपस की इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी |वहीं, इस मामले में लंका थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी |
IIT BHU छात्रा की ओर से बयान में बताया गया था कि बुधवार रात 1:30 बजे वह अपने हॉस्टल से किसी जरूरी काम के लिए बाहर निकली थी | कैंपस के गांधी स्मृति चौराहे के पास उसका दोस्त मिला था. हम दोनों साथ में जा रहे थे कि रास्ते में कर्मन बाबा मंदिर से करीब 300 मीटर दूर पीछे से एक बुलेट आई, उस पर तीन लड़के सवार थे |
पीड़िता ने बताया था कि उन लोगों ने बाइक खड़ी करके मुझे और मेरे दोस्त को रोक लिया और गलत हरकत की | जब बचाव के लिए चिल्लाई तो मुझे मारने की धमकी दी |इस मामले को लेकर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे |