AA R Rahman की काबिलियत का आलम ये है की उनके बनाये गए संगीत पूरी फिल्म की सफलता का X-फैक्टर माना जाता है। इनका नाम फिल्मों में बेहतरीन संगीत की गारंटी मानी जाती है। आज वे अपना 57वा जन्मदिन मना रहे है| आईये जानते है A R Rahman से जुड़े कुछ रोचक तथ्य |
A R Rahman के शुरूआती दिन
A R Rahman का जन्म 6 जनवरी 1966 को चेन्नई (तमिलनाडु ) में हुआ था| संगीत की शिक्षा इन्हे अपने पिता R K Shekhar, जो की खुद संगीत जगत में स्कोर कंपोजर थे, से ही मिली थी | महज 4 साल की उम्र से ही वे पियानो बजाना सिखने लगे थे | 9 साल की उम्र में ही उनके पिता का देहांत हो गया लेकिन जो अलख संगीत को लेकर उनके मन में जाग चुकी थी उसका नहीं | लिहाजा बचपन संघर्ष भरा रहा लेकिन कभी पीछे मुड़ के नहीं देखा | बचपन में ही ये कई वाद्य यन्त्र बजाना सिख गए थे |
A R Rahman का संगीत की तरफ पहला कदम
अपने हाई स्कूल के दोस्तों के साथ इन्होंने एक बैंड बनाया और उसके बाद फुल टाइम म्यूजिशियन बन गए | कारवां आगे इस कदर बढा के अन्य संगीतकारों से मिलते जुलते उनकी मुलाकात हुई फिल्मकार मणिरत्नम से और लिखी गयी कहानी पहली फिल्म और और पहले राष्ट्रीय पुरस्कार की |
Awards & Recognitions
दिन था 15 अगस्त साल 1992. इस दिन की अपने आप में खास बात है. जाहिर है हम स्वतंत्रता दिवस की बात कर रहे है जो हर भारतीय के लिए एक खास है और इसी दिन रिलीज़ हुई मणिरत्नम की देशभक्ति आधारित फिल्म “रोजा”. इस फिल्म के साथ शुरू हुआ A R Rahman का बतौर संगीत निर्देशक का करियर। Rahman की यह बतौर म्यूजिक डायरेक्टर “रोजा” पहली फिल्म थी. इस फिल्म की लोकप्रियता का अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है की इस फिल्म ने 3 राष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किये जिनमे से एक है “Best Feature Film on National Integration” यानि देश की एकता को बढ़ावा देने वाली सबसे अच्छी फिल्म |
लेकिन हम बात कर रहे है ए आर रहमान के बतौर म्यूजिक डायरेक्टर, उनकी पहली फिल्म और उसके संगीत की सफलता की | A R Rahman को मिला “राष्ट्रीय पुरुस्कार “National Film Award for Best Music Direction”. यही नहीं, उनको को इस फिल्म के लिए बेस्ट फिल्म फेयर अवार्ड तो मिला ही साथ ही तमिलनाडु स्टेट फिल्म फेयर अवार्ड भी मिला |
“रोजा” की सफलता के बाद इनको मिली डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की फिल्म “रंगीला” जिसके संगीत को भी खूब सराहा गया | ए आर रहमान ने ‘दिल से’ ‘लगान’, ‘जोधा अकबर’, ‘ताल’, ‘दिल्ली 6’ ‘रंग दे बसंती’, ‘स्वदेस’ और ‘रॉकस्टार’ समेत हिंदी सिनेमा की कई फिल्मों के लिए भी संगीत तैयार किया, जो आज भी लोकप्रिय हैं।
इसके बाद इन्होंने हॉलीवुड का रुख गया और “Slumdog Millionaire” सहित 3 फिल्मो के लिए संगीत तैयार किया | हॉलीवुड ने Rahman और उनके संगीत को 2 ऑस्कर और एक ग्रैमी पुरुस्कार से नवाजा |
You may also like :
Nikesh Arora: IIT के प्रतिभाशाली छात्र से लेकर Billionaire CEO तक का सफर