सिनेमा जगत के गलियारों में खबर फ़ैल रही है के नेशनल क्रश कही जाने वाली “Rashmika Mandhana” और तेलगु फिल्म जगत के सुपर स्टार “Vijay Deverakonda” इस साल फरवरी में सगाई करने वाले है | हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है | दोनों सितारों के करीबियों के हवाले से यह पता चला है की यह महज एक अफवाह है लेकिन दोनों का हर त्यौहार साथ मनाना, साथ छुट्टिया बिताना जहा ये महज़ को-स्टार से ज्यादा करीब दिखाई देते है, कुछ और ही इशारा करते है |
Rashmika Mandhana और Vijay Deverakonda की सगाई
जानकारी के लिए बता दे की Vijay Deverakonda तेलगु फिल्म जगत के सुपर स्टार होने के साथ साथ फिल्म जगत के सफल बिज़नेस मैन भी है | इन्होने 2011 में तेलगु फिल्म Nuvvila से डेब्यू किया था और एक के बाद एक हिट मूवीज दी | Shaheed Kappoor स्टारर Kabeer Singh, Vijay Deverakonda की फिल्म Arjun Reddy का ही रीमेक थी | दोनों ही फिल्मो को दर्शको ने खूब सराहा | आने वाले दिनों में Vijay, “Family Star” और “VD12” के साथ फिर से परदे पर नज़र आएंगे
फिल्म Geetha Govindam में Rashmika Mandhana और Vijay Deverakonda पहली बार एक साथ नज़र आये थे | इसके बाद फिल्म Dear Comrade में |
Rashmika Mandhana ने कन्नड़ फिल्म “किरिक पार्टी” से 2016 में फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था | इस फिल्म में इनके को-स्टार थे रक्षित शेट्टी जिनसे Rashmika की सगाई भी हुई थी पर ज्यादा चल नहीं पायी | बीते दिनों Rashmika की फिल्म Animal बॉलीवुड में खूब धमाल मचाया और कई रिकार्ड्स तोड़े | आने वाले दिनों में Rashmika, Pushpa 2: The Rule, Rainbow, The Girlfriend और Chava में नज़र आएँगी |
You May Also Like to Read –