Happy New Year 2024 Wishes in Hindi:
Happy New Year 2024 Wishes in Hindi: नई साल का आगमन एक जादुई पल की तरह होता है, जो पुरानी खट्टी-मीठी यादों को पीछे छोड़ते हुए नई उम्मीदों और खुशियों के साथ आता है। हम सभी के लिए यह समय है अपने प्रियजनों के साथ हंसी-खुशी मनाने का, जीवन में नए लक्ष्य तय करने का और आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं देने का।
आज हम आपको इस आर्टिकल मे Happy New Year 2024 Wishes in Hindi के बारे मे पूरी जानकारी को सही सही और विस्तार से बताने वाले है। जिससे आप अपने दोस्तों, और परिजनों को आने वाले नए साल 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दे सकते है।
आज के इस लेख में, हम आपको Happy New Year 2024 के लिए विभिन्न प्रकार की सुंदर हिंदी बधाई और शुभकामनाएं लके के कुछ अनमोल शब्द प्रस्तुत कर रहे हैं, जिनका उपयोग आप अपने दोस्तों, परिवार, रिश्तेदारों और सहकर्मियों को भेजकर उनके नए साल को उज्जवल और मंगलमय बना सकते हैं।
आज के इस आर्टिकल Happy New Year 2024 Wishes in Hindi को आप अंत तक पढे। और इसमे बताए गए नए साल 2024 के अनमोल और सुंदर शुभकामनायें को आप अपने दिल के करीब लोगों को भेजकर उन्हे शुभकामनाएं दे सकते है।
Happy New Year 2024 Wishes in Hindi- शायरी
Happy New Year 2024 Wishes in Hindi
सलाम तेरी मुरव्वत को मेहरबानी को,
मिला इक और नया सिलसिला कहानी को।
– ख़ुर्शीद अहमद जामी
एक पत्ता शजर-ए-उम्र से लो और गिरा,
लोग कहते हैं मुबारक हो नया साल तुम्हें।
हर साल नया साल है हर साल गया साल,
हम उड़ते हुए लम्हों की चौखट पे पड़े हैं।
– अख़्तर होशियारपुरी
नए रंग हो नई उमंगें , आँखों में उल्लास नया ,
नए गगन को छु लेने का मन में हो विश्वास नया।
दूर रहो सदा गम की परछाईयों से,
सामना न हो कभी तन्हाइयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनायें
जुगनू भरी रात होगी, सितारों भरा आसमां होगा,
नया साल भी गजब होगा, जिसमें तेरा-मेरा साथ होगा।
जब तक आपको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
आपके बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
Happy New Year 2024 Wishes in Hindi :
न कोई रंज का लम्हा किसी के पास आए,
ख़ुदा करे कि नया साल सब को रास आए।
दु:ख का एक लम्हा भी आपके पास न आए,
दुआ है कि ये साल आपके लिए खास बन जाए।
नए साल में जिसे चाहे वो आपका हो,
हर दिन खुबसूरत और रातें रोशन हो,
कामयाबी चूमती रहे कदम आपके ,
नये साल में आपके घर हर रोज जश्न हो।
उदासियाँ दे कर जो सितमगर गुज़र गया,
अब तुम भी बस करो कि दिसंबर गुज़र गया।
ये साल तेरे वास्ते ख़ुशियों का नगर हो,
क्या ख़ूब हो हर रोज़ तेरी ईद अगर हो,
हर रात मसर्रत के नये गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पर भी शबनम का असर हो।
गलत खेल खेल गए तुम मेरे साथ,
सबका हिसाब होगा इस साल।
आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
सोचा कोई मुझसे पहले न बोल दे आपको,
इसलिए आज ही हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ।
एडवांस हैप्पी न्यू इयर 2024
Happy New Year 2024 Wishes in Hindi:
अब के बार मिल के यूं साल-ए-नौ मनाएंगे,
रंजिशें भुला कर हम नफ़रतें मिटाएंगे।
नया साल, नया सवेरा,
हर सपना हो आपका पूरा।
Happy New Year 2024
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको 2024 का नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।
Happy New Year 2024
हर साल आता है, हर साल जाता है, इस साल
आपको वो सब मिले जो आपका दिल चाहता है।
नये वर्ष की नयी उमंग है,
नया जोश है नयी तरंग हैं।
सभी को नए साल की शुभकामनाएँ
पुराने साल की ठिठुरी हुई परछाइयां सिमटीं,
नए दिन का नया सूरज उफ़ुक़ पर उठता आता है।
– अली सरदार जाफ़री
नया साल आया है खुशियां मनाओ,
नए आसमानों से आंखें मिलाओ।
ऐ जाते बरस तुझ को सौंपा ख़ुदा को,
मुबारक मुबारक नया साल सब को।
– मोहम्मद असदुल्लाह
Happy New Year 2024 Wishes Photos:
Happy New Year Wishes 2024 Photos
Download
Download
Download
Download
Download
Happy New Year 2024 Quotes in Hindi:
Happy New Year Wishes 2024 in Hindi
नया साल दीवार पर टांग दे,
पुराने बरस का कैलेंडर गिरा।
– मोहम्मद अल्वी
याकूम जनवरी है नया साल है,
दिसम्बर में पूछूंगा क्या हाल है।
– अमीर क़ज़लबाश
नए साल के नए संकल्प हो उम्मीदें सभी पूरी हो,
पूरे साल झोली खाली न हो आपके सपने सभी पूरे हो।
नए साल 2024 की शुभकामनायें
जैसे जैसे नया साल खिलता जाए,
आशा है आपकी हर इच्छा पूरी होती जाए।
नया साल दीवार पर टांग दे,
पुराने बरस का कैलेंडर गिरा।
– मोहम्मद अल्वी